Wednesday 14 November 2012

MULAYAM SINGH YADAV IN AAGRA

ARUN SINGH PATNA



समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।
अंग्रेजी दैनिक मेल टुडे के अनुसार रविवार को आगरा में एक समारोह में मुलायम सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाजवादी पार्टी को वोट दिया था। यहां तक कि पार्टी के नेता भी मुझे ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते थे। जब मैंने सीएम के पद के लिए अखिलेश का नाम सुझाया, तो बहुत सारे नेता नाराज भी हो गए। अपने फैसले के बारे में उन्हें समझाने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी।”
मुलायम ने कहा, “जो लोग बदलाव लाने की बातें करते हैं, उन्हें गरीब लोगों की रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरतों को पूरा करना चाहिए। देश के कुछ हिस्सों में लोग भूख की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं।”
अपने भाषण के दौरान मुलायम ने अखिलेश सरकार की तारीफ या आलोचना तो नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा उत्तर प्रदेश की तरफ भी था।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस बात से इंकार किया है कि पार्टी सुप्रीमो का आगरा में दिया गया बयान अखिलेश की सरकार की तरफ इशारा कर रहा था। राजेंद्र चौधरी के मुताबिक मुलायम कई बार यह कह चुके हैं कि वह अखिलेश सरकार के प्रदर्शन से 100 फीसदी खुश हैं।
उत्तर प्रदेश में ऊपर से सब शांत लग रहा हो किंतु समाजवादी पार्टी के कई नेता अभी भी अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने से खुश नहीं हैं। वे चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव ही मुख्यमंत्री का पद संभालें।

Thursday 8 November 2012

gramsabha me ho mahila ki bhagidari

ग्राम सभा में 50 फीसद महिलाओं की हो भागीदारी
मुजफ्फरपुर की महिला हो रही जागरूक .उन्होंने अपना आगाज बजवाता इसके लिए सुरु  कर दिया है .देखिये उसकी एक बानगी 

अपराजिता महिला जनप्रतिनिधि संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को मांगों के समर्थन में रैली निकाली। वहीं प्रतिनिधि मंडल ने 18 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा। इस दौरान समाहरणालय परिसर पहुंची रैली में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने पर प्रशासन ने उसे जब्त कर लिया। इस संबंध में नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मजिस्ट्रेट वशिष्ठ कुमार के बयान पर पार्वती देवी, विद्या देवी, जयकाली देवी, मीरा देवी और लक्ष्मी देवी को नामजद करते हुए अन्य को अभियुक्त बनाया गया है।
निर्देश की संचालिका रंभा कुमारी, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी, विद्या देवी, विमला देवी, जहांआरा, लालमुनी देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत के कार्यो को सशक्त एवं सुचारू रूप से संचालन की मांग को लेकर रैली निकाली गई। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से पंचायत का कार्य संचालन नियमावली का गठन, नियमित व प्रभावी बनाने को ठोस नियम, ग्राम सभा में 50 फीसद महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित, वार्ड सभा को कानूनी मान्यता, जविप्र की दुकान के आवंटन में 50 फीसद महिलाओं को आवंटन, मध्याह्न भोजन में वृद्धों व बेसहारों को भी शामिल करने, निगरानी समिति में कम से कम आधी संख्या महिलाओं की हो, पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय एवं भत्ता की व्यवस्था सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

patna me hua lathi charge ki chautarfa ninda

Raman
पटना में शिक्षकों पर कथित लाठीचार्ज के विरोध की तीखी भर्त्सना की जा रही है. इस घटना के विरोध में जहां माकपा ने रविवार को एसडीओ कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया वहीं विभिन्न स्थानों पर शिक्षक संगठनों पर बैठक कर इस कार्रवाई की आलोचना की.
माकपा जिला कार्यालय से निकला यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हुए ओवरब्रीज को कर दिया. बाद में एसडीओ ऑफिस के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस अवसर पर गंगाधर झा की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा को जिला मंत्री अजय कुमार, राम दयाल भारती, महावीर पोददर, रघुनाथ राय, महेश कुमार, भोला राय, राम सागर पासवान, ए.हादी समेत अन्य ने संबोधित करते हुए इसे मुख्यमंत्री की तानाशाही करार दिया.
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से सीएम का पुतला फूंका गया. भोला टॉकिज चौक पर पुतला फूंकने के बाद 5 एवं 6 नवंबर को इसके विरोध में सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा भी की गयी. इसमें डॉ.पवन कुमार पासवान, अब्दुल कयूम, पवन कुमार यादव, इश्तयाक अहमद, चंद्रशेखर प्रसाद राय, घनश्याम पंडित, अनिल कुमार पांडेय, मो. शब्बीर, रश्मि रंजन, मोजाहिद हुसैन, इन्दू कुमारी, अनिता कुमारी आदि ने भी भाग लिया.
उजियारपुर इकाई ने अमरेन्द्र कुमार अमर की अध्यक्षता में बैठक कर इस घटना की तीखी आलोचना की. इसे राम बालक राय, सुमन गोपाल, प्रमोद कुमार, श्रवण मल्लिक, सरोज सिंहा, अजय झा आदि मौजूद थे. कल्याणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव रामाधार राय की अध्यक्षता में आपात बैठक मध्य विद्यालय जितवरिया में आयोजित की गयी.
इसमें निहत्थे शिक्षकों पर हुई लाठी चार्ज की तीखी आलोचना की गयी. हसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों पर पटना में हुई लाठी चार्ज की बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघके राम प्रवेश यादव,अरूण कुमार घोष, सुशील यादव, राजीव कुमार सिंह, नील कुमार राय आदि ने कड़ी भर्त्सना की है.

pasuchara udhog ko badhawadenge mantri giriraj sin gh

Biharearthteam samastipur
 पशुचारा उद्योग  को बढ़ावा देंगे : पशुपालन मंत्री  गिरिराज
राम सेवक हजारी के स्राध्कर्म में भाग लेने पहुचे समस्तीपुर और पहुचकर यहाँ से जुरे कृषक भाइयो से बिभाग के आगामी योजनाओ की जानकारी देते देने के क्रम में कहा कि  सूबे के सभी मिल्क यूनियन में पशुचारा उद्योग लगाने की योजना है। इसके प्रथम चरण में रोसड़ा को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा की समस्तीपुर , बेगुसराई ये सब हमारी पथ्मिकता में है
रोसड़ा गोशाला इसका केन्द्र होगा। ये बातें बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने कही। वे सन साइन स्कूल ढरहा के प्रांगण में आयोजित ढरहा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति लिमिटेड के तृतीय बोनस वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन करते हुए मंत्री ने दुग्ध उत्पादक किसानों से व्यावसायिक हरा चारा उत्पादन की अपील करते हुए कहा कि किसानों की खुशहाली पर ही राज्य और देश की समृद्धि निर्भर है। उन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों में पशुपालकों की बेहतर स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि शून्य लागत पर दूध और अंडे का उत्पादन संभव है। इसके लिए किसानों को स्वयं आगे आना होगा। तभी गांधी-लोहिया एवं दीन दयाल उपाध्याय का सपना साकार होगा। मंत्री ने दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन पर बल देते हुए सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदानों का लाभ उठाने की अपील की। भाजपा नेता जगन्नाथ ठाकुर ने गिरिराज सिंह के मंत्रित्व काल में 15 करोड़ के पशुपालन विभाग को 15 हजार करोड़ तक पहुंचाने की जानकारी दी। इसके अलावा मिथिला मिल्क यूनियन के अध्यक्ष श्याम शंकर ठाकुर, सुधा डेयरी रोसड़ा के प्रबंधक राजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, सन साइन स्कूल के निदेशक गणेश प्रसाद राय आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महेश प्रसाद राय ने अतिथियों का स्वागत किया। पंडित राम नरेश राय की अध्यक्षता में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डा. परमानंद मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में भारत को कृषि की भूमि बताया। इस दौरान भाजपा नेता राम तीरथ चौधरी, कौशल किशोर सिंह, दिनेश झा, अनिश राज, संतोष राय के अलावा पूर्व मुखिया मोती प्रसाद राय, कैलाश प्रसाद राय, रामानंद राय एवं रौशन कुमार राय आदि मौजूद थे। मौके पर दो सौ दुग्ध उत्पादकों के बीच बोनस का वितरण किया गया।

Wednesday 7 November 2012

dhanya hua mujari ki dharti

Date 07.11.2012
समस्तीपुर 07.11.2012
आज  स्वर्गीय राम सेवक हजारी जी के मुजारी गाँव में उनके आवास परिसर में आयोजित सर्धन्जली सभा में राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री सुशिल कुमार मोदी ,श्री विजय कुमार चौधरी मंत्री जल संसाधन, मंत्री पशुपालन श्री गिरिराज सिंह ,स्पीकर बिहार बिधान सभा श्री श्री उदय नारायण चौधरी,बिधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह आर जे डी उजियारपुर सांसद अश्वमेघ देवी सहित कई बिधायक सांसद आदि ने सर्धांजलि अर्पित की .बिदित हो की श्री हजारी कर्पूरी ठाकुर के समकालीन व समाजवादी आन्दोलन के करी के रूप में थे
उनके निधन से समस्तीपुर की समाजवादी धारा कमजोर पर गयी
अपलोड  राम बालक रॉय

Tuesday 6 November 2012

taslimuddin rjd me laute

राम बालक रॉय
06.11.2012
तस्लीमुद्दीन राजद में लौटे 

तस्लीमुद्दीन
पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन सत्तारुढ जदयू का दामन छोड़कर लालू प्रसाद नीत राजद में शामिल हो गये.
दस सकरुलर रोड स्थित अपने आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गर्मजोशी से तस्लीमुद्दीन का एक बार फिर से पार्टी में स्वागत किया. बिहार विधानसभा चुनावों से ठीक पहले जुलाई 2010 में राजद का दामन छोड़कर तस्लीमुद्दीन जदयू में शामिल हो गये थे.
नीतीश 100 प्रतिशत झूठे
राजद खेमे में वापसी के अपने निर्णय को न्यायोचित ठहराते हुए किशनगंज के पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार 100 प्रतिशत झूठे हैं. सीमांचल के जिलों के विकास के लिए उन्होंने जो वायदे मुझसे किये थे उसे पूरा नहीं किया.
   
उन्होंने कहा कि वह राजद के सिद्धांतों और नीतियों में अपने विास और विचारधारा के कारण राजद में वापसी कर रहे हैं. यह सत्ता में वापसी के लालच के लिए किसी प्रकार से नहीं है.

अपने पुत्र सरफराज आलम के बारे में पूछे जाने पर तस्लीमुद्दीन ने कहा, ‘आलम अपना फैसला लेने में सक्षम है. उसे क्या करना है इसका फैसला वह स्वयं करेगा.’

तस्लीमुद्दीन पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के कार्यकाल के दौरान संयुक्त मोर्चा सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे. वह कई बार सांसद और विधायक रह चुके हैं. जदयू ने तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम को अररिया के जोकीहाट निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का टिकट दिया था. आलम अभी विधायक हैं.

लालू प्रसाद ने कहा, ‘तस्लीमुद्दीन की राजद में वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी। वह एक धर्मनिरपेक्ष छवि के व्यक्ति हैं. इससे आगामी चुनावों में राजद को बल मिलेगा.’   

Saturday 20 October 2012

reserch on yadav by a japanse proffesor

राम बालक रॉय पोस्ट 20अक्टोबर 2012
Japanese scholar maps complex caste equations in Bihar


Fascinated by the intricate caste equations which have played a decisive role in determining the fortunes of political parties in Bihar, a Japanese scholar has been visiting the state since 1974, when socialist leader Jayaprakash Narayan launched the 'Total Revolution'.
Ohashi Masaaki, a professor of rural sociology at Keisen University in Japan, has been closely mapping the vicissitudes of the Yadav community in Bihar.
Masaaki (58) has now returned to his 'favourite' place to do extensive research on the lifestyle of Yadavs living in the rural areas of the state.
"I am doing an academic research on the social, economic, political and other aspects of the Yadav community in Bihar under the Nitish Kumar-led government," Masaaki said.
He said the Yadavs had emerged politically stronger after their leader Ram Lakhan Singh Yadav, a former MP, organised a convention at Gaya in 1976. "But they became a real political force to reckon with after RJD president Lalu Yadav came to power," Masaaki added.
Masaaki thinks the caste equations in Bihar are changing under the incumbent chief minister Nitish Kumar and it would be interesting to study the position of the Yadavs from a fresh perspective now.
"The majority of Yadavs strongly supported Lalu when he was in power, but that is not the case now," he said. "They have split and joined other parties."
The Japanese professor said the caste system had somewhat weakened in Bihar but it could not be done away with entirely because of the politics of vote bank in the state.
This is not the first time that Masaki is doing research on a particular caste in the state. "I have already done research work on various castes and communities in Bihar such as Pasi, Teli, Kurmi, Koeri and Bhuiyan, also known as Mushhars," he said.
He said the Kurmis and Keoris had earlier come together under the 'Luv-Kush' front but had fallen apart.
Masaaki said he had found out during the course of his research that the social and economic conditions of the underprivileged castes such as Bhuiyans from Gaya had hardly changed over the years.
"I have been studying Bihar's caste system for the past 12 years but I have not noticed any perceptible change in their lifestyle," he said.
"Other castes such as Pasis and Telis have forged ahead in their lives, thanks to their business," Masaaki added.


Read more at: http://indiatoday.intoday.in/story/japanese-scholar-maps-caste-equations-bihar/1/158913.html